-
☰
राजस्थान: मेवाड़ में बारिश से फसल नुकसान, ऑरेंज अलर्ट जारी
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली के आसपास के क्षेत्रों में रविवार से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है बीती रात से रिमझिम बरसात के बाद सोमवार सुबह करीब 10 बजे
विस्तार
राजस्थान: मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली के आसपास के क्षेत्रों में रविवार से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है बीती रात से रिमझिम बरसात के बाद सोमवार सुबह करीब 10 बजे से लगभग 15 मिनट तक तेज बारिश हुई इसके बाद भी रुक रुककर फुहारें जारी रहीं तेज बारिश से खेतों में कटीं पड़ी फसलों को नुक़सान पहुंचा है खासतौर पर मक्का ज्वार और पशु चारे की फसलें भीगने से खराब हो गई है वहीं जिन किसानों ने अफीम की बुवाई कर ली है उनके खेतों में पानी भरने से नुकसान की आंशका बनी हुई है।
इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है हालांकि बारिश कुछ फसलों के लिए फायदेमंद भी साबित हुई हैं खाली खेतों में पानी भरने से गेहूं और चने की बुवाई के लिए नमी मिल गई है वहीं अगेती सरसों की फसल को एक सिंचाई का फायदा मिला है मौसम विभाग ने जिले के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी