-
☰
राजस्थान: युवाओं में बढ़ता नशे का प्रचलन चिंता का विषय : मेहराराम पलिवाल
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: बाड़मेर जिले सहित व खासकर सीमावती इलाकों में पिछले दो सालों से लोगों में नशा प्रवृति बहुत ही ज्यादा नजर आ रही है। बाड़मेर में खासकर युवाओं में नशे
विस्तार
राजस्थान: बाड़मेर जिले सहित व खासकर सीमावती इलाकों में पिछले दो सालों से लोगों में नशा प्रवृति बहुत ही ज्यादा नजर आ रही है। बाड़मेर में खासकर युवाओं में नशे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। चौहटन के पत्रकार मेहराराम पलिवाल ने बताया कि वर्तमान में नई युवा पीढ़ी में नशा बड़ी मात्रा में बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए जागरूक अभियान भी चलाए जा रहे हैं। नशे के सेवन से आए दिन घटनाएं और कई वारदात अंजाम दे रही हैं। इस समय शिक्षा से बढ़ा कोई नशा नहीं है लेकिन आज के समय युवा गलत रास्ते में चहकर जीवन खराब कर रहे है। नशा शरीर का नाश करता है चौहटन विधानसभा क्षेत्र में दिनों दिन युवा नशे की लत में पड़ रही है जिन युवाओं की पढ़ने की उम्र में युवा सीख रहे हैं नशा सरकार नशे पर पाबंदी लगाए, ताकि युवाओं में नई ऊर्जा के साथ समाज में सकारात्मक माहौल बने।