- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     राजस्थान: अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी का भंडाफोड़, 873.76 ग्राम सोना और तीन आरोपी गिरफ्तार
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमितकुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर एवं श्री रामप्रताप विश्नोई वृत्ताधिकारी, वृत्त नागौर
विस्तार 
                
                    
                   राजस्थान: श्री मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार व श्री सुमितकुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर एवं श्री रामप्रताप विश्नोई वृत्ताधिकारी, वृत्त नागौर के निकटतम सुपरविजन में श्री सुरेश कॅस्वा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर की टीम द्वारा जे. एस. के. होटल रिंगरोड तिराया जोधपुर रोड नागौर पर दौराने नाकाबंदी एक स्कोर्पियो गाडी नं. आर. जे. 21 यु.बी. 8328 को रुकवाकर तलाशी ली तो उक्त स्कोर्पियो गाडी में सवार तीन व्यक्तियों के कब्जे से अलग-अलग पैकेटों में कुल 873.76 ग्राम सोना मिला। सोने की खरीद / बेंचान आदि का कोई वैध बिल नही पाये जाने पर मौके पर तीनों आरोपियों 01. अरशद अयूब पुत्र निजामुदीन जाति पठान मुसलमान उम्र 34 साल निवासी सूफिया मौहल्ला शेरानीआबाद पुलिस थाना खुनखुना,  जिला डीडवाना - कुचामन 02. अब्दुल मजीद पुत्र गुलाम मुर्तजा जाति पठान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी सूफिया मौहल्ला शेरानीआबाद पुलिस थाना खुनखुना, जिला डीडवाना - कुचामन 03. मौहम्मद युनस पुत्र मौहम्मद अली जाति पठान मुसलमान उम्र 30 साल निवासी सूफिया मौहल्ला शेरानी आबाद पुलिस थाना खुनखुना, जिला डीडवाना - कुचामन को गिरफतार कर सोने को धारा 106 बी. एन. एस. एस. में जप्त किया गया व वाहन स्कोर्पियो नं. आर. जे. 21 यु.बी. 8328 को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया । कार्यवाही की सुचना जी. एस. टी./कस्टम व इनकम टैक्स विभाग को दी गई। गिरफ्तारसुदा आरोपियों से अनुसंधान जारी है।
बरामदगी अलग-अलग पैकेटों में से कुल 873.76 ग्राम सोना ।  परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो गाड़ी नं. आर. जे. - 21 यु.बी. 832 गिरफ्तार अभियुक्त  अरशद अयूब पुत्र निजामुदीन जाति पठान मुसलमान उम्र 34 साल निवासी सूफिया मौहल्ला शेरानी आबाद पुलिस थाना खुनखुना, जिला डीडवाना - कुचामन । अब्दुल मजीद पुत्र गुलाम मुर्तजा जाति पठान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी सूफिया मौहल्ला शेरानी आबाद पुलिस थाना खुनखुना, जिला डीडवाना - कुचामन । मौहम्मद युनस पुत्र मौहम्मद अली जाति पठान मुसलमान उम्र 30 साल निवासी सूफिया मौहल्ला शेरानी आबाद पुलिस थाना खुनखुना, जिला डीडवाना - कुचामन ।