Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: स्व. बजरंग प्रसाद मित्तल की मूर्ति का अनावरण, गौशाला टीन शेड का हुआ उद्घाटन

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Pramod Kumar Bansal , Date: 22/10/2025 04:24:00 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pramod Kumar Bansal ,
  • Date:
  • 22/10/2025 04:24:00 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: स्व बजरंग प्रसाद मित्तल की मूर्ति प्रतिमा का अनावरण,  गौशाला में नई टीन शेड का उद्घाटन भी सम्पन्न, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल रहे मुख्य अतिथि,

विस्तार

राजस्थान: स्व बजरंग प्रसाद मित्तल की मूर्ति प्रतिमा का अनावरण,  गौशाला में नई टीन शेड का उद्घाटन भी सम्पन्न, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल रहे मुख्य अतिथि, विधायक ने नई गौशाला टीन शेड निर्माण का फीता काटकर उद्घाटन किया, कार्यक्रम में हीरालाल रावत, डॉ. अश्वनी गोयल, डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क और सरुण्ड थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा मौजूद रहे, कोटपूतली। कोटपूतली उपखण्ड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुरा स्थित श्री जगन्नाथ गौशाला में संस्थापक स्वर्गीय श्री बजरंग प्रसाद मित्तल की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल पहुंचे। उन्होंने श्रद्धा के साथ मूर्ति का अनावरण किया और नवनिर्मित गौशाला टीन शेड भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक पटेल ने कहा कि गौसेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, और मित्तल परिवार ने समाज के लिए जो योगदान दिया है, वह प्रेरणादायक है।

 कार्यक्रम में हीरालाल रावत, डॉ. अश्वनी गोयल, डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क और सरुण्ड थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मित्तल परिवार द्वारा किया गया, जिसमें बेटे डॉ. अरविंद मित्तल, शशि मित्तल युवा भाजपा नेता , भाई नरेश कुमार, सुभाष चंद, चौथमल मित्तल और दिलीप मित्तल चिराग मीना  रोहिताश होल्दार अलकेश मीना बहादुर वेद जी महेश मित्तल ताराचंद मित्तल नरेश गर्ग मनोज बजाज डा अशोक गुप्ता डा अश्वनी गोयल बिहारी लाल मित्तल डूडसिंह शेखावत बागोरा गुरुजी महेश मित्तल सिम्भुद्स्याल गर्ग रामानंद अग्रवाल फतहचंद गुप्ता गणेश गुप्ता   शंकर लाल कसाना राजकुमार गर्ग पत्रकार अमित यादव  गिरिराज् नायक पत्रकार कमल गर्ग मनोज गर्ग गोपाल अग्रवाल राजवीर यादव प्रदीप बंसल प्रदीप अग्रवाल  अरुण सैनी सीताराम शर्मा अशोक शर्मा नरेश शर्मा संजय सिंह नरेडा लक्ष्मण सिंह संजय गर्ग सोराम कुमावत टीटू नाई सवाई सिंह पूर्व सरपंच महावीर सिंह कमल सैनी कमल कसाना राजेश गुर्जर महेंद्र सैनी चेयरमैन विनोद सिंह तंवर भूपेंद्र यादव योगेश पटेल अशोक राज पटेल अमित महेता नितिन सौरभ शुभम डॉ मयंक प्रवीण मित्तल विकाश आर्य  पवन जांगिड वेद प्रकाश शर्मा वीरू कसाना डेलीगेट लोकराज गुप्ता आशु बजाज कुलदीप शर्मा दीपक शर्मा विकास गुर्जर एवं सकड़ोग्रामवासी  का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया और गौसेवा के संकल्प के साथ समारोह संपन्न हुआ। संतोष गुर्जर पोटया हनुमान कुम्हार द्वारा गोशाला मैं आज से गायों के लिए फिर से अन्नकूट बनना भी प्रारंभ किया गया। 

Related News

मध्य प्रदेश: पत्रकार समाज और शासन के बीच सशक्त सेतु हैं, मंत्री सम्पतिया उइके, मंडला में पत्रकार भवन हेतु 50 लाख की घोषणा

उत्तर प्रदेश: बीमारी से विवाहित महिला की मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप — पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान: जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में सीएनओ नीरज कुमार ने जल संचयन व पौधरोपण को बढ़ावा देने के दिए सुझाव

राजस्थान: जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी नीरज कुमार ने किया विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण, सुधार और जल संरक्षण के दिए सुझाव

उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज देंगे विधायक अंकित भारती को वैवाहिक आशीर्वाद, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे रामपुरमांझा

उत्तर प्रदेश: नंदगंज–धरम्मपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान लोग, विभाग की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा


Featured News