-
☰
राजस्थान: परबतसर में उमराह से लौटे जायरिनों का गर्मजोशी से इस्तकबाल, समाजसेवी कमरूदीन खान बावला रहे अग्रणी
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: आज दिनांक 22.10.2025 बुधवार को 20 दिन का उमराह हज कर आयें हुए परबतसर के जायरिनों का इस्तकबाल किया मुस्लिम देशवाली समाज की तरक्की और विकास में योगदान
विस्तार
राजस्थान: आज दिनांक 22.10.2025 बुधवार को 20 दिन का उमराह हज कर आयें हुए परबतसर के जायरिनों का इस्तकबाल किया मुस्लिम देशवाली समाज की तरक्की और विकास में योगदान और दिलों जान से खिदमत का जोश रखने अपने दिल जज्बा रखने वाले आज के वक्त का बेताज बादशाह युवा भामाशाह और अपनी कम उम्र में ही एक पहचान बनाने चमकता सितारा और समाज का वो कोहिनूर हीरा जनाब कमरूदीन खान बावला पीह जनाब कयूम खान और सद्दाम खान पीह जनाब रमजान खान परिहार पीपलाद जिला।