-
☰
राजस्थान: पेट्रोल पंप पर आरएएस अफसर और कर्मचारियों में मारपीट, तीन गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कार में सीएनजी भरने को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों और प्रतापगढ़ के आरएएस अफसर छोटूलाल शर्मा के बीच विवाद हो गया।
विस्तार
राजस्थान: कार में सीएनजी भरने को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों और प्रतापगढ़ के आरएएस अफसर छोटूलाल शर्मा के बीच विवाद हो गया। उनकी कार आगे खड़ी थी। पेट्रोल पंप कर्मचारी पहले पीछे खड़ी कार में सीएनजी भरने लगा। यह देखकर आरएएस अफसर शर्मा भड़क गए। वे कार से उतरकर आगे बढ़े और बोले-जानता नहीं मैं एसडीएम हूं यहां का, रुक तुझे बताता हूं। यह कहते हुए उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी की गर्दन पकड़ी और धक्का मारा। यह देखकर बीच बचाव में दूसरा कर्मचारी आया तो आरएएस अफसर ने उसको थप्पड़ जड़ दिया। इस पर पंप कर्मचारी भी आक्रोशित हो गए। उन्होंने भी आरएएस अफसर की पिटाई कर दी। विवाद बढ़ता देख लोग समझाने पहुंचे। कार में आरएएस अफसर शर्मा के साथ पत्नी और बच्चे भी थे। अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर लॉबिया टोल के पास जसवंतपुरा गांव में सीएनजी पेट्रोल पंप पर मंगलवार दोपहर 3:45 बजे हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरएएस छोटूलाल शर्मा पहले भीलवाड़ा के मांडल के एसडीएम रह चुके हैं। डेढ़ माह पहले यहां से एपीओ हो गए थे। अभी लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग प्रतापगढ़ में सहायक निदेशक हैं। रायला थानाधिकारी बछराज चौधरी ने बताया कि एसडीएम छोटूलाल शर्मा की पत्नी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। शांतिभंग के आरोप में पेट्रोल पंप के 3 कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत एवं राजा शर्मा को गिरफ्तार किया है। मैं परिवार के साथ दीपावली त्योहार पर घर जा रहा था। जसवंतपुरा पेट्रोल पर कार में सीएनजी भरवाने रुका। पंप कर्मचारी ने परिवार के साथ अभद्रता की। उलाहना दिया तो वे मेरे साथ मारपीट करने लगे। पत्नी ने रायला थाने में रिपोर्ट दी है। आरएएस अफसर छोटूलाल शर्मा की पत्नी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शांतिभंग के आरोप में पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है अभी पेट्रोल पंप कर्मचारियों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।