-
☰
राजस्थान: नागौर में हज़रत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाह अलेह का 774वां उर्स धूमधाम से शुरू, दरगाह में उमड़ा जायरीन का सैलाब
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: ख्वाजा साहब के खास खलीफा हजरत सूफी हमीदुद्दीन नागोरी रहमतुल्लाह अलेह का 774 वा उर्स धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, यहां जिला मुख्यालय
विस्तार
राजस्थान: ख्वाजा साहब के खास खलीफा हजरत सूफी हमीदुद्दीन नागोरी रहमतुल्लाह अलेह का 774 वा उर्स धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, यहां जिला मुख्यालय स्थित दरगाह में अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है, तड़के 6:00 बजे से जायरीनों आने का सिलसिला शुरू होता है जो देर रात तक जारी रहता है, दरगाह को दुल्हन की तरह सजाया गया है, इस दौरान सूफी के मजार पर अल सुबह से चादर और फूल पेश करने का सिलसिला शुरू हो जाता है, वहीं अब तक बड़ी संख्या में जायरीन अलग-अलग इलाकों से दरगाह पहुंचे हैं, दरगाह कमेटी के पदाधिकारी की तरफ से इन लोगों के लिए रुकने की व्यवस्था भी की गई है, किसी को भी किसी तरह से कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए 1000 से ज्यादा वॉलिंटियर्स अलग-अलग इलाकों में तैनात किए गए हैं, वही दरगाह में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग इलाकों में लगाए गए हैं, सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर अस्थाई चौकी भी दरगाह के फव्वारे के पास बनाई गई है। सूफी साहब की दरगाह में बड़ा उर्स शनिवार को मनाया जाएगा, इस मौके पर कई कार्यक्रम भी होंगे, कई राजनीतिक संगठनों सहित अन्य संस्थाओं की तरफ से चादर भी पेश की जाएगी, वहीं शनिवार को दोपहर को जौहर की नमाज के बाद अजमेर से आई चादर का विशेष जुलूस गांधी चौक शाहजनी मस्जिद से रवाना होगा जो मच्छियों का चोक, वही दरवाजा होता हुआ सूफी साहब की दरगाह पहुंचेगा। यह दरगाह में इस चादर को चढ़ाकर अकीकत के फूल पेश किए जाएंगे। वहीं देर रात को ईशा की नमाज के बाद कव्वाली का दौर शुरू होगा जो देर रात तक जारी रहेगा, इस कार्यक्रम में देश के मशहूर कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे। उर्स के मौके पर मेला मैदान में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है, युवा, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वही बड़े-बड़े झूले अपने आप में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बच्चों के खेलने कूदने के लिए मिकी माउस भी लगाया गया है। दुकानों से कपड़े, बर्तन, फैंसी आइटम सहित अन्य चीजों की खरीदारी बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं। जामियां फैजान अशफाक, जाजोलाई के ओलमा एवं तल्बा द्वारा दरगाह में चादर व अकिदद के फूल पेश किए गए। वहीं वक़्फ़ बोर्ड के अब्दुल हफिज, यूसुफ़ ख़ान सहित अनयों ने चादर पेश की और अक़ीदत के फूल पेश किए, वहीं कमेटी सदर हाजी शमशेर खान, सदाकत अली, आबिद अल्वी, तबरेज खान, खालिद हुसैन, शोकत ख़ान, जावेद सोढ़ा, शकील तकली, उस्मान ख़ान, आरिफ गोरी, मोईनुदीन बहलीम, मुराद ख़ान, दानिश रंगरेज, उमर सोनी, आदिल भाटी, रिफ़ाक़त मुल्तानी ने व्यवस्था संभाली।