-
☰
राजस्थान: विहिप बजरंग दल ने सेवा बस्ती में धूमधाम से मनाया दीपोत्सव पर्व
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: विहिप प्रखंड मंत्री गोपाल कृष्ण काबरा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बुधवार सुबह सेवा बस्ती क्षेत्रों में पहुंचकर समाज की मुख्य धारा से विचलित होते जा रहे परिवारों के मध्य दीपोत्सव पर्व मनाया।
विस्तार
राजस्थान: विहिप प्रखंड मंत्री गोपाल कृष्ण काबरा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बुधवार सुबह सेवा बस्ती क्षेत्रों में पहुंचकर समाज की मुख्य धारा से विचलित होते जा रहे परिवारों के मध्य दीपोत्सव पर्व मनाया। मंत्री काबरा ने आचार पद्धति से कार्यक्रम की शुरुआत करवाई , तत्पश्यात हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। विहिप जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार बारेगामा ने सभी को हिंदू सनातन वैदिक धर्म के अनुसार जीवन यापन करने और बच्चों को मंदिरों पर संध्या वंदन करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर विशेष पर मिठाई के पैकेट और छोटे बच्चों को पटाखे वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश जागेटिया , बजरंग दल जिला सह संयोजक रोहित सिंह राजपूत , संरक्षक लाला चाष्टा , भवानी शंकर जीनगर , सह मंत्री राधा किशन शर्मा , नगर सह मंत्री सुरेश जीनगर , संपत लोहार , हीरा लाल माली आदि उपस्थित रहे।