Contact for Advertisement 9650503773


लम्पी बिमारी से गायों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण महिलाओं ने लिया संकल्प 

लम्पी बिमारी से गायों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण महिलाओं ने ल

लम्पी बिमारी से गायों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण महिलाओं ने लिया संकल्प - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 15/09/2022 05:09:51 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 15/09/2022 05:09:51 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान की सांगटेड़ा ग्रामीण महिलाओं ने लम्पी बीमारी के बचाव हेतु समाजसेवी रतनलाल शर्मा के आह्वान पर ग्राम की गौसेवा का संकल्प लेते हुए गौवंश की रक्षा हेतु औषधियुक्त रोटी बनाने का अभियान प्रारम्भ किया।

विस्तार

राजस्थान की सांगटेड़ा ग्रामीण महिलाओं ने लम्पी बीमारी के बचाव हेतु समाजसेवी रतनलाल शर्मा के आह्वान पर ग्राम की गौसेवा का संकल्प लेते हुए गौवंश की रक्षा हेतु औषधियुक्त रोटी बनाने का अभियान प्रारम्भ किया। इस अभियान के तहत अपने अपने घर के पास महिलाओं के द्वारा औषधियुक्त रोटी खिलाने व गौवंश की देखभाल करने का संकल्प लिया गया है। इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा कि हमें जानकारी मिल रही है कि, लम्पी रोग से लाखों गौवंश काल का ग्रास बन गए है। हमारे क्षेत्र में एक भी गौवंश को काल का ग्रास नहीं बनने देंगे। इसके लिए हमारी माता बहनों को भी आगे आना होगा और सभी गौभक्तों को एक साथ मिलकर इस संकट की घड़ी से गौवंश को बचाव का कार्य करना होगा। इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा, गीता देवी, सीमा, रेखा, सरोज, प्रेमदेवी व अन्य गौभक्त मौजूद रहे।