Contact for Advertisement 9650503773


गोंडा में एम्बुलेंस के अंदर कराया गया गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव

एम्बुलेंस के अंदर कराया गया गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव

एम्बुलेंस के अंदर कराया गया गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव - Photo by : NCR Samachar

गोंडा ,उत्तर प्रदेश  Published by: shiv saran , Date: 15/09/2022 10:22:10 am Share:
  • गोंडा ,उत्तर प्रदेश
  • Published by: shiv saran ,
  • Date:
  • 15/09/2022 10:22:10 am
Share:

संक्षेप

गोंडा में सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस सेवा निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है।

विस्तार

गोंडा में सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस सेवा निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है। इसी क्रम मे जनपद गोंडा ब्लॉक कर्नल गंज अन्तर्गत ग्राम कटरा सहबाज पुर 30 वर्षीय उर्मिला पत्नी राजू को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ मिनटों UP32eg 0092 जिला अस्पताल लोकेशन की एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला  को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 108 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओम प्रकाश गौतम व पायलेट जय सिंह यादव द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा कर एवम् घर की महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया, जिसके उपरांत इनको नजदीकी सी एच सी कर्नल गंज में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। उसके बाद एम्बुलेंस ई.एम.टी. ओम प्रकाश गौतम ने इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी कुलदीप सिंह एवम् प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार पांडे को दी गई।