-
☰
संजीव कुमार शुक्ला ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, साथ ही चलाया चेकिंग अभियान धड़ाधड़ काटे गए चालान
संजीव कुमार शुक्ला ने फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, - Photo by : Ncr Samachar
संक्षेप
सहसवान में पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया और साथ ही साथ टू व्हीलर चेकिंग भी की जिसमें चालान भी काटे गए पुलिस कहीं भी कोई घटना ना हो जाए इसके लिए सतर्क है और बराबर डे बाय डे चेकिंग अभियान चला रही है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश बदायूं सहसवान में पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया और साथ ही साथ टू व्हीलर चेकिंग भी की जिसमें चालान भी काटे गए पुलिस कहीं भी कोई घटना ना हो जाए इसके लिए सतर्क है और बराबर डे बाय डे चेकिंग अभियान चला रही है। जिसमें 2 दिन में करीब सौ चालान काटे गए हैं और साथ ही साथ मार्केट में दुकानदारों को अतिक्रमण ना करें। वहीं लोगों का कहना है जब से नगर में अतिक्रमण अभियान चला है तब से अकबराबाद चौराहे की ऐसी हालत हो गई है जैसे 2 साल पहले कभी लॉकडाउन में हुआ करती थी। जिधर भी देखो रोड खाली ही खाली दिखाई देते हैं। कुछ दुकानदारों ने बताया कि सरकार ने अतिक्रमण को लेकर जो आदेश दिए हैं वह तो सही है लेकिन इस तरह की सख्ती से हमारे कारोबार पर बहुत असर पड़ा है ग्राहक फोर्स को देख कर दुकानों पर सामान खरीदने से डरता हैं और फोर्स को आता देखकर आगे चले जाता हैं। जिससे हमारी दुकानदारी पर बहुत असर पड़ा है इस मौके पर सी.ओ.सी.पी सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला, एस.एस.आई जगबीर सिंह, एस.आई राजेश कुमार, एस.आई मुकेश कुमार, एस.आई अनिल, कांस्टेबल राहुल, नदीम, उमेश, नागेंद्र, आदि स्टाफ मौजूद रहें।
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक