-
☰
Telangana Murder News: पति ने पत्नी, बेटी और रिश्तेदार की हत्या कर खुद की ली जान
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
तेलंगाना: विकाराबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी और बेटी के साथ एक अन्य रिश्तेदार को भी मौत के घाट उतार दिया।
विस्तार
तेलंगाना: विकाराबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी और बेटी के साथ एक अन्य रिश्तेदार को भी मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उसके बाद आरोपी ने खुद को फांसी लगा ली। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है। ये घटना तेलंगाना के विकाराबाद जिले की है। विकाराबाद जिले में रहने वाले युवक की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से कहासुनी हुई थी। दोनों के बिच काफी समय से लड़ाई हो रही थी, जिसकी वजह से युवक ये कदम उठाने पर मजबूर हो गया। ये घटना शनिवार की रात करीब तीन बजे की है। इस घटना के समय युवक के घर में उसकी छोटी बेटी जो 10 साल की थी। उसकी पत्नी जो की 35 साल की थी और अन्य रिश्तेदार उनकी उम्र 40 साल बताई जा रही है। इस घटना के दौरान आरोपी की बड़ी बेटी भी घर में मौजूद थी। आरोपी ने जब हमला किया तो बड़ी बेटी अपनी जान बचाकर भाग निकली। लेकिन उसको भी गंभीर चोटे आई। आरोपी ने तीनों पर दरांती जैसे तेजधार वस्तु से हमला किया था। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इतना ही नहीं आरोपी ने तीनों को मौत की नींद सुलाने के बाद खुद भी घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद सुबह जब ग्रामीणों को घटना का पता चला तो उन्होने पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस मौके पर वहां पहुंची और चारों के शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की बड़ी बेटी को ग्रामीणों ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने जब से ग्रामीणों से पूछताछ की तो ग्रामीणों का कहना है की युवक गांव में सबके साथ मिलजुल कर रहता था। कभी किसी से लड़ाई नहीं करता था। लेकिन शनिवार की रात अचानक इस घटना ने लोगों को चौका दिया है। घटना के बाद पुलिस ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है। हालांकि इस घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल है की आखिर खून करने के पीछे का कारण क्या था? ऐसी क्या वजह थी जो आरोपी ने 10 साल की मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा। ग्रामीणों का कहना है की गांव में पहली बार इस तरीके की घटना हुई है। एक ही घर से चार लोगों की लाशे निकली है। पुलिस जांच में लगी है। हालांकि पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।