-
☰
उत्तर प्रदेश: 17 वर्षीय विनायक ठाकुर की चाकुओं से गोदकर हत्या, BJP नेता का भतीजा था मृतक
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा होली मैदान, छत्ता इलाके में सोमवार देर रात चाकुओं का तांडव गूंजा और 17 वर्षीय विनायक ठाकुर की निर्मम हत्या ने पूरे मुरादाबाद को दहला दिया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा होली मैदान, छत्ता इलाके में सोमवार देर रात चाकुओं का तांडव गूंजा और 17 वर्षीय विनायक ठाकुर की निर्मम हत्या ने पूरे मुरादाबाद को दहला दिया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर के भतीजे विनायक ठाकुर को दबंगों ने बेरहमी से चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पचपेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार, सोमवार दोपहर विनायक का मोहल्ले के विशाल कौशिक, अनंग कौशिक, अनिल कौशिक और सोना रावत से मोटरसाइकिल की हल्की सी भिड़ंत को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश के चलते देर शाम आरोपियों ने विनायक को उसके घर के बाहर घेर लिया और चाकुओं से बार-बार वार कर दिया। घायल विनायक चीखता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। कुछ ही मिनटों में वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन जब तक उसे अस्पताल ले गए, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। इससे पहले 9 सितंबर को कमल चौहान और 29 सितंबर को शोभित ठाकुर की हत्या ने शहर में सनसनी फैलाई थी। अब विनायक की हत्या ने हालात और भयावह कर दिए हैं। तीनों हत्याएं शाम के समय की गईं, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इलाके में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। विनायक ठाकुर डिप्टी जगन्नाथ इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा का छात्र था और अपने पिता की आंखों का तारा एवं इकलौता बेटा था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घटना पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया, “थाना कटघर क्षेत्र में शाम करीब 8 बजे दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है तथा अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।” एसपी सिटी ने यह भी कहा कि फिलहाल परिजनों ने पुलिस कार्यवाही को लेकर कोई नाराजगी व्यक्त नहीं की है। इलाके में सियासी और सामाजिक संगठनों में नाराजगी, न्याय की मांग तेज मामले में मृतक के BJP नेता से पारिवारिक संबंध सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मची हुई है। परिजन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और साजिश के पहलुओं की जांच की मांग कर रहे हैं।