- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     उत्तर प्रदेश: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सूर्य नारायण पांडेय 'अज्ञ' की स्मृति में दंगल व मेला संपन्न, 1942 से चल रही परंपरा
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बिरनों थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर करसाही निवासी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण पाण्डेय 'अज्ञ' जी की याद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल व मेले का आयो
विस्तार 
                
                    
                   उत्तर प्रदेश: बिरनों थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर करसाही निवासी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण पाण्डेय 'अज्ञ' जी की याद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल व मेले का आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ, दंगल के आयोजक स्व. पाण्डेय जी के सुपौत्र राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव अंशु पाण्डेय ने बताया कि यह मेला सन् 1942 से लगातार आयोजित होता आ रहा है। इस मेले का आयोजन आजादी की लड़ाई में स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण पाण्डेय 'अज्ञ'जी को अंग्रेज़ों द्वारा तीन साल नजरबंद किया गया था उनके रिहाई की खुशी में क्षेत्र की जनता ने इस मेले का आयोजन शुरू किया था तबसे लगातार चलता आ रहा है,  दंगल में राजनीति के पहलवान मनिहारी प्रथम से जिला पंचायत प्रत्याशी शिवप्रकाश यादव ने अखाड़े में भी दमखम दिखाया और दंगल रोचक बनाया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रामा फ्लैक्स प्रिटिंग के प्रोपराईटर विनित चौहान गोलू, भावी जिला पंचायत शिवप्रकाश पहलवान, संतोष बेचारा, भावी प्रधान परवां अरविन्द चौहान, लालू यादव, ग्राम प्रधान रामाश्रय चौहान, पूर्व प्रधान नन्दलाल यादव, हरेन्द्र यादव व अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि, पहलवान, दर्शकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में महेन्द्र शंकर पाण्डेय व अंशु पाण्डेय ने सबका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।