-
☰
उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शुरू की चालक की तलाश
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। हमीरपुर जिले के थाना जलालपुर क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ, जब ग्राम पथरेहटा थाना कदौरा, जनपद जालौन निवासी अनिरुद्ध यादव (35 वर्ष) मोटरसाइकिल से जलालपुर से अपने गांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तभी सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में अनिरुद्ध यादव के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही थाना जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सीएचसी सरीला भेजा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।