-
☰
उत्तर प्रदेश: बैंक मैनेजर ने महिला कैशियर को भेजी अश्लील ऑडियो, दो आरोपियों पर FIR दर्ज
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: रामपुर के जिला सहकारी बैंक में महिला कर्मचारी के साथ शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: रामपुर के जिला सहकारी बैंक में महिला कर्मचारी के साथ शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। बैंक के ब्रांच मैनेजर ने अधीनस्थ महिला कैशियर को अश्लील और आपत्तिजनक ऑडियो भेजी। इसके बाद वही ऑडियो वायरल कर उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के बिजार खाता स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा का है। पीड़ित महिला कैशियर ने आरोप लगाया कि 19 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे उसके मोबाइल पर लगातार कई वॉइस कॉल आईं। पहले तो उसने कॉल नहीं उठाई, लेकिन बार-बार कॉल आने पर जब रिसीव किया तो कॉल बैंक मैनेजर विनोद कुमार की थी। मैनेजर ने उससे कहा कि उन्होंने मोबाइल पर एक रिकॉर्डिंग छोड़ी है, जिसे सुनना जरूरी है। जब महिला ने वह रिकॉर्डिंग सुनी तो उसमें बैंक मैनेजर विनोद कुमार और बैंक के चपरासी राजेश कुमार उसकी चरित्र पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे। आरोप है कि दोनों ने पीड़िता के नाम से फर्जी अश्लील ऑडियो बनाकर वायरल भी कर दी, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा नुकसान पहुंचा।बदनामी से आहत महिला ने एसपी और थाना पुलिस को दी शिकायत, जिसके बाद अजीमनगर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है और जांच इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को सौंपी जाएगी।