Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बैंक मैनेजर ने महिला कैशियर को भेजी अश्लील ऑडियो, दो आरोपियों पर FIR दर्ज

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Mauo Din , Date: 23/10/2025 12:56:47 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Mauo Din ,
  • Date:
  • 23/10/2025 12:56:47 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: रामपुर के जिला सहकारी बैंक में महिला कर्मचारी के साथ शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: रामपुर के जिला सहकारी बैंक में महिला कर्मचारी के साथ शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। बैंक के ब्रांच मैनेजर ने अधीनस्थ महिला कैशियर को अश्लील और आपत्तिजनक ऑडियो भेजी। इसके बाद वही ऑडियो वायरल कर उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के बिजार खाता स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा का है। पीड़ित महिला कैशियर ने आरोप लगाया कि 19 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे उसके मोबाइल पर लगातार कई वॉइस कॉल आईं। पहले तो उसने कॉल नहीं उठाई, लेकिन बार-बार कॉल आने पर जब रिसीव किया तो कॉल बैंक मैनेजर विनोद कुमार की थी। मैनेजर ने उससे कहा कि उन्होंने मोबाइल पर एक रिकॉर्डिंग छोड़ी है, जिसे सुनना जरूरी है। जब महिला ने वह रिकॉर्डिंग सुनी तो उसमें बैंक मैनेजर विनोद कुमार और बैंक के चपरासी राजेश कुमार उसकी चरित्र पर अश्लील टिप्पणियां कर रहे थे। आरोप है कि दोनों ने पीड़िता के नाम से फर्जी अश्लील ऑडियो बनाकर वायरल भी कर दी, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा नुकसान पहुंचा।बदनामी से आहत महिला ने एसपी और थाना पुलिस को दी शिकायत, जिसके बाद अजीमनगर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है और जांच इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को सौंपी जाएगी।

Related News

मध्य प्रदेश: पत्रकार समाज और शासन के बीच सशक्त सेतु हैं, मंत्री सम्पतिया उइके, मंडला में पत्रकार भवन हेतु 50 लाख की घोषणा

उत्तर प्रदेश: बीमारी से विवाहित महिला की मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप — पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान: जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में सीएनओ नीरज कुमार ने जल संचयन व पौधरोपण को बढ़ावा देने के दिए सुझाव

राजस्थान: जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी नीरज कुमार ने किया विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण, सुधार और जल संरक्षण के दिए सुझाव

उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज देंगे विधायक अंकित भारती को वैवाहिक आशीर्वाद, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे रामपुरमांझा

उत्तर प्रदेश: नंदगंज–धरम्मपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान लोग, विभाग की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा


Featured News