-
☰
उत्तर प्रदेश: तीर्थयात्रा से लौट रही बस पलटी, एक श्रद्धालु की मौत, 20 घायल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: पीलीभीत-बरेली हाईवे पर सुबह तड़के तीर्थ यात्रा करके लौट रही बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई मे पलट गई हादसे में एक श्र
विस्तार
उत्तर प्रदेश: पीलीभीत-बरेली हाईवे पर सुबह तड़के तीर्थ यात्रा करके लौट रही बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खाई मे पलट गई हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बीस लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा जिसको पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खिलवाकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू करवाया जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के नानकमत्ता सहित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करके बरेली लौट रहे बस श्रद्धालु की बस पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव निसरा और सरदारनगर के बीच बुधवार तड़के 3:20 पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस के खाई में गिरने से अंदर बैठे श्रद्धालुओ की चीख पुकार मच गई आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर जाकर लोगो की मदद को पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला इस दौरान बरेली के मढ़ीनाथ की रहने वाली दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि थाना सुभाष नगर क्षेत्र के नन्हे, रमेश, अर्जुन, मनोज, प्रीति, वरुण, गीता,अनीता, विशाल, दिनेश, जमुना,रितिक सहित 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल घटनस्थल पर पहुंची और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
हादसे के बाद बरेली पीलीभीत हाईवे पर लगभग 1 किलोमीटर का जाम लग गया पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया इस दौरान लगभग 1 घंटे तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा।