-
☰
उत्तर प्रदेश: चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से कायस्थ समाज ने कलम-दवात का किया पूजन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले सहित आसपास के कई क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को चित्रगुप्त पूजा का भव्य आयोजन बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले सहित आसपास के कई क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को चित्रगुप्त पूजा का भव्य आयोजन बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक, तथा चित्रांश समाज के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान सोनभद्र जिले के दुद्धी सोनांचल इंटर कॉलेज में पूजा का शुभारंभ वैदिक मन्त्रोंचार के साथ हुआ। पूजा के दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने विधि- विधान पूर्वक कलम, दवात व कॉपी की पूजा की.जो धर्मराज यम के सहायक के रूप में सभी प्राणियों के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं। श्रद्धालुओं ने भगवान चित्रगुप्त की आराधना कर समाज में न्याय, सत्य एवं सदाचार की भावना को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने सामूहिक पूजन एवं हवन किया। चित्रांशों ने पूजा के बाद वर्ष भर के आय-व्यय का लेखा -जोखा भगवान चित्रगुप्त के चरणों में समर्पित किया। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, राजेश्वर श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, लक्ष्मण श्रीवास्तव, चेतन श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, आदित्य प्रकाश, आनंद प्रकाश, आयुष राज श्रीवास्तव, यशराज श्रीवास्तव, शंभू श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, सूचित श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में कायस्थ समाज के लोग उपस्थित रहे।