-
☰
उत्तर प्रदेश: दीपावली पर बुंदेलखंड की शान दिवारी और मोनिया नृत्य का रंगारंग आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जनपद के सरीला क्षेत्र के ग्राम बौखर में दीपावली के अवसर पर बुंदेलखंड की पारंपरिक शान दिवारी और मोनिया नृत्य का शानदार आयोजन हुआ
विस्तार
उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जनपद के सरीला क्षेत्र के ग्राम बौखर में दीपावली के अवसर पर बुंदेलखंड की पारंपरिक शान दिवारी और मोनिया नृत्य का शानदार आयोजन हुआ। ढोलक की थाप, लाठियों की टकराहट और युवाओं का जोश — पूरा माहौल बुंदेली रंग में रंग गया। कार्यक्रम की शुरुआत मोनियों की दौड़ से हुई, जिसमें विजेता मोनियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद मोनिया गांव के प्राचीन मंदिरों में पूजा-अर्चना कर बौखर से भेड़ी डांडा मंदिर व बरगवां गांव-गांव नृत्य करते हुए निकले।
दिवारी नृत्य में युवाओं ने लाठियों के साथ अद्भुत युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। यह नृत्य भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की कथा से जुड़ा है और बुंदेलखंड की वीरता की प्रतीक परंपरा को दर्शाता है। बरसाने की लट्ठमार होली की तरह दिवारी नृत्य में भी जोश, उमंग और रोमांच देखने को मिला। यह आयोजन बुंदेलखंड की संस्कृति, आस्था और लोकजीवन की जीवंत मिसाल बनकर लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ गया।