-
☰
उत्तर प्रदेश: एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, सिपाही घायल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव भोगी माजरा में शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश फैसल
विस्तार
उत्तर प्रदेश: झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव भोगी माजरा में शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश फैसल को मार गिराया। वहीं, इस दौरान पुलिस का सिपाही दीपक भी बदमाश की गोली लगने से पैर में घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, मारे गए बदमाश फैसल पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे 17 गंभीर मुकदमे दर्ज थे। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था। पुलिस को उसकी मौजूदगी की सूचना मिलने पर टीम ने घेराबंदी की, लेकिन फैसल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी शामली ने बताया कि फैसल की तलाश लंबे समय से की जा रही थी, उसकी मौत से इलाके में राहत की लहर है।