-
☰
उत्तर प्रदेश: युवा पत्रकार की मौत, 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन कमी पर EMRI कंपनी और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: राजधानी से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है — लखनऊ के युवा, सक्रिय और जमीनी पत्रकार अरसद सोहेल का आकस्मिक निधन हो गया। बताया जा रहा है
विस्तार
उत्तर प्रदेश: राजधानी से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है — लखनऊ के युवा, सक्रिय और जमीनी पत्रकार अरसद सोहेल का आकस्मिक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस मौके पर तो पहुंची, लेकिन रास्ते में ही ऑक्सीजन की कमी के कारण पत्रकार की जान चली गई। मृतक के सहयोगी पत्रकार अटल बिहारी शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि —
यदि यही स्थिति किसी नेता, मंत्री या अधिकारी के साथ होती तो क्या एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी होती? क्या एंबुलेंस का ड्राइवर और स्टाफ मौके से भाग सकता था? बताया जा रहा है कि जिस एंबुलेंस से पत्रकार को अस्पताल ले जाया जा रहा था, वह EMRI कंपनी के अधीन 108 सेवा की गाड़ी थी। घटना के बाद एंबुलेंस चालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए, जो प्रशासनिक लापरवाही और सिस्टम की संवेदनहीनता की खुली मिसाल है।स्थानीय पत्रकारों ने इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग और EMRI कंपनी की जवाबदेही तय करने की मांग की है।