-
☰
उत्तर प्रदेश: बरेली शाही में दोस्त ने नशीली चाय पिला कर किया जानलेवा हमला, करंट और छुरी से घायल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जनपद के शाही कस्बा क मोहल्ला मोतीनगर में रात दिल दहला देने वाली बात सामने आयी है। गुलाम नबी पर उनके ही परिचित इफरात हुसैन उर्फ बाबू खां ने जान लेवा हमला कर दिया। प
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जनपद के शाही कस्बा क मोहल्ला मोतीनगर में रात दिल दहला देने वाली बात सामने आयी है। गुलाम नबी पर उनके ही परिचित इफरात हुसैन उर्फ बाबू खां ने जान लेवा हमला कर दिया। पहले तो उसने गुलाम को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेशुध किया, फिर गहरी नींद में सोए गुलाम पर करंट और छुरी से हमला कर दिया। घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक गुलाम नबी के घर आरोपी बाबू खां किराए पर रहता है। रात्रि दौरान उसने गुलाम नबी को अपने हाथों से चाय बनाकर दी, चाय पीने के कुछ देर बाद ही गुलाम को गहरी नींद आ गई। रात करीव 12 बजे दर्द महशूस होने पर गुलाम की आंखें खुलीं तो उसने देखा कि बाबू खां उसे बिजली के तार से करंट लगा रहा है। गुलाम के शोर मचाने पर आरोपी ने गले पर छुरी से बार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। चीख पुकार सुनकर उसकी पत्नी शवाना और आजम कमरे में पहुंचे, तो उन सबको देख आरोपी बाबू खां छुरी लेकर वहां से फरार हो गया। और शोरगुल सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और घायल गुलाम नबी को इलाज हेतु निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। गुलाम नबी का कहना है कि उन्हें जो चाय पिलायी गई थी, उसमें नशीला पदार्थ मिलाया गया था। उसने भरोसा करके अपने घर में रहने की जगह दी थी। लेकिन वहीं उसकी जान का दुश्मन बन बैठा। फिलहाल पुलिस ने घायल की पत्नी शबाना की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ मीरगंज अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकद्दमा शाही थाना में दर्ज कर लिया गया है ! हमले के पीछे की बजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस जांच पड़ताल करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। फ़िलहाल आरोपी फरार है।