-
☰
उत्तर प्रदेश: भटेवरा गांव में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी, हजारों का सामान गायब
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: अष्टभुजा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भटेवरा गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, गुड्डू उर्फ रमाशंकर गुप्ता पुत्र हरिश्चंद्र गुप्ता के बंद मकान के
विस्तार
उत्तर प्रदेश: अष्टभुजा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भटेवरा गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, गुड्डू उर्फ रमाशंकर गुप्ता पुत्र हरिश्चंद्र गुप्ता के बंद मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर दाखिल हुए और कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य का सामान चुरा ले गए। सुबह जब पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे देखे तो उन्होंने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी। चोरी की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर विंध्याचल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी चोर का सुराग नहीं लग सका है। बताया गया कि मकान मालिक का परिवार रोजी-रोटी के सिलसिले में उड़ीसा में रहता है, जिस कारण मकान बंद था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।