-
☰
उत्तर प्रदेश: मीरगंज वासियों ने रेल मंत्री को भेजा पत्र नगरिया सादात स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और फ्लाईओवर निर्माण की उठाई मांग
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: तहसील मुख्यालय मीरगंज के लोगों ने अपनी आवाज दिल्ली तक पहुंचाने का मन बना लिया है। कस्बे के समीप संचालित नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के
विस्तार
उत्तर प्रदेश: तहसील मुख्यालय मीरगंज के लोगों ने अपनी आवाज दिल्ली तक पहुंचाने का मन बना लिया है। कस्बे के समीप संचालित नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर जोर दार मांग उठाई है। उनका कहना है कि मीरगंज में तहसील मुख्यालय होने के बाबजूद नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर मात्र दो ही ट्रेनें रूकती हैं-इंटरसिटी और दून एक्सप्रेस- जो आम जनता की जरूरतों के लिए नाकाफी हैं मीरगंज कस्बा निवासी संजय सिंह ने बताया कि नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के आसपास शुगर मिल, आधा दर्जन इंटर कॉलेज व कई महाविद्यालय एवं बीटीसी व बीएड और बीपीएड शिक्षण संस्थान हैं। इसके अलावा कई प्रशासनिक कार्यालय भी हैं। और एक मेडिकल कॉलेज है। जिनमें दूर दराज के रहने वाले हजारों महिला व पुरूष नौकरी करते हैं, और शिक्षण संस्थानों में भी हजारों की तादात मेंं बच्चे शिक्षा ग्रहण करने व प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रोजाना आवागमन करते हैं। जिन्हें ट्रेनों के ठहराव नहीं होने के कारण डग्गामार बाहनों से ही लम्बी दूरी की यात्रा करनी पड़ती है। जोकि जोखिम भरी और कष्टदायक होती है। या फिर 35 किलो मीटर दुरी तय करके बरेली जक्शन पहुंचकर सफर तय करना पड़ता है ! क्षेत्रवासियों ने केंद्रीय रेल मंत्री से पत्र भेजकर आग्रह किया है कि नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर अबध-आसाम, सप्तक्रांति, बाघ और नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाये, ताकि पूर्वांचल और विहार की दिशा में जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।
इसके अलावा नागरिकों ने पत्र में प्लेट फार्म नंबर-एक व दो के मध्य नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर फलाईओवर निर्माण की मांग भी की गई है, ताकि यात्रियों को रेल पटरियों को पार करने की जोखिम भरी प्रक्रिया से निजात मिल सके। लोगों का कहना है कि उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव होने से मीरगंज ही नहीं बल्कि आसपास के कस्बांं एवं ग्रामीण अंचल के लोगों को दूर दराज का सफर करना आसान हो जायेगी। इस सामूहिक मांग पत्र भेजने वालों में संजय कुमार सिंह, अरविंद सिंह, अभिमन्यू प्रसाद, अमरेश राय, आशीष गुप्ता, उमाशंकर ओझा, विजय पाल, हरेंद्र तिवारी, गंगा प्रसाद, विनोद, राजू, जितेंद्र यादव और राजू यादव सहित तमाम क्षेत्रवासी प्रमुख हैं।