-
☰
उत्तर प्रदेश: पुरानी रंजिश में युवक पर लाठी-डंडों से हमला, गंभीर रूप से घायल — सदर बाजार थाना क्षेत्र की घटना
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना सदर बाजार क्षेत्र के गदियाना के रहने वाले युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। पीड़ित ने थाना सदर बाजार में नामजद तहरीर दी है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना सदर बाजार क्षेत्र के गदियाना के रहने वाले युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। पीड़ित ने थाना सदर बाजार में नामजद तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रियाज अहमद पुत्र सुभान अहमद निवासी गदियाना, शांतिपुरम कालोनी रात करीब 10 बजे अशफाक नगर से अपने घर लौट रहे थे। जब वे ए जेड खान स्कूल के पास पहुंचे, तभी मोहल्ला दिलाज़ाक के रहने वाले लाला पुत्र जहीर और उसका भांजा वहां आ गए। आरोप है कि दोनों ने बिना किसी कारण के रियाज अहमद पर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा और घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि दो माह पूर्व किसी बात को लेकर लाला से कहासुनी हुई थी, तभी से वह रंजिश मानने लगा था।