- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     उत्तर प्रदेश: अहरौरा में तीन दिवसीय ऐतिहासिक बेचू वीर मेला की तैयारी पूरी, प्रशासन ने की समीक्षा बैठक
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना अंतर्गत जंगल महाल के ग्राम सभा बरही क्षेत्र में पड़ने वाला तीन दिवसीय एवं 300 वर्षों पुराना ऐतिहासिक बेचू वीर का मेला अपने आप में ख्याति प्राप्त अंतर प्रांतीय मेला का दर्जा
विस्तार 
                
                    
                   उत्तर प्रदेश: थाना अंतर्गत जंगल महाल के ग्राम सभा बरही क्षेत्र में पड़ने वाला तीन दिवसीय एवं 300 वर्षों पुराना ऐतिहासिक बेचू वीर का मेला अपने आप में ख्याति प्राप्त अंतर प्रांतीय मेला का दर्जा प्राप्त है। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा विशेष रूप से बसें कैंट से अहरौरा के लिए चलाई जाती हैं यह मेला भूत प्रेत बाधाओं से ग्रसित एवं पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए प्रसिद्ध माना जाता है, जिसकी शुरुआत 31 अक्टूबर दिन शुक्रवार से प्रारंभ होगी जो 2 नवंबर दिन रविवार को मनरी बजने के साथ समाप्त होगी, इस मेले में प्रतिदिन 2 से 3 लाख श्रद्धालु बाबा बेचू वीर के चौरी  पर माथा टेकने के लिए तथा मनोकामना प्राप्ति के लिए पहुंचते हैं। जिसको देखते हुए चुनार के उप जिलाधिकारी राजेश कुमार मौर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को दिन में जिला पंचायत, विकास भवन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागों के कर्मियों के साथ सुरक्षा, चिकित्सा एवं साफ सफाई पर प्रमुखता थे मंत्रणा की गई किस तरह से आगामी मेल को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए सफाई के लिए ब्लाकों एवं नगर पालिका परिषद अहरौरा का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया।  इस वर्ष हुई काफी बरसात के कारण भक्सी  नदी मे काफी पानी होने से अधिकारियों की चिंता सुरक्षा के लेकर बनी हुई है क्योंकि चौरी  पर जाने से पहले श्रद्धालुओं को इस नदी में नहाना आवश्यक होता है। उप जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें, अन्यथा खामियां पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मेले में उपस्थित प्रमुख रूप से  क्षेत्राधिकारि मड़िहान मुनेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सदानंद सिंह, बेचू बीर के पुजारी बृजभूषण यादव, बराहीन माता के पुजारी दल सिंगर यादव, तहसीलदार चुनार, जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, प्रधान बी एन यादव, श्याम बाबू सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।