- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     उत्तर प्रदेश: दीपावली पर बुलेट पटाखों से रोकना पड़ा महंगा, मोहल्लेवालों के हमले में युवक की मौत — 8 नामजद, पुलिस तलाश में जुटी
 
              - Photo by : ncr samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: दीपावली के खुशी के अवसर पर ग़म का माहौल बुलेट के पटके छोड़ने से मना करने पर मोहल्ले वालों ने क्या जानलेवा हमला । रात्रि 10:30 के करीब जब युवक
विस्तार 
                
                    
                   उत्तर प्रदेश: दीपावली के खुशी के अवसर पर ग़म का माहौल  बुलेट के पटके छोड़ने से मना करने पर मोहल्ले वालों ने क्या जानलेवा  हमला । रात्रि 10:30 के करीब जब युवक अपने बुलेट के पटाखे छोड़ रहा था तो मोहल्ले वालों ने मना करने पर अज्ञात हथियारों से हमला किया । सरसावा का रहने वाला अमित उर्फ काला जो की राधा स्वामी कॉलोनी का निवासी है उसके साथ यह घटना हुई है । घटना के बाद उसे राजकीय मेडिकल  कॉलेज में भर्ती करवाया जाएगा उस  की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। परिवार के लोगों ने आठ लोगों का खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश में झूठी है। मंगलवार के दिन इलाज के  दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। खबर मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
परिजनों का यह भी आरोप है कि पिछले चार-पांच साल से धमकियां मिल रही थी।
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने यह  भी कहा है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके कानून के हवाले किया जाएगा।