- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     उत्तर प्रदेश: बराही माता दर्शन के बाद रेलवे ट्रैक पार करते समय संजू देवी की ट्रेन से मौत, दिघिया चौकी क्षेत्र की घटना
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मांडा दिघिया चौकी #बराही माता का दर्शन कर रेलवे लाइन पर कर रही महिला नाम संजू देवी आई ट्रेन की चपेट में हुई। मौत पति के तीन बच्चों को लेकर
विस्तार 
                
                    
                   उत्तर प्रदेश: मांडा दिघिया चौकी  #बराही माता का दर्शन कर रेलवे लाइन पर कर रही महिला नाम संजू देवी आई ट्रेन की चपेट में हुई। मौत पति के तीन बच्चों को लेकर पर कर चुका था और  रेलवे लाइन पीछे से पत्नी आ रही थी  गांव निवासी गजाधरपुर कोराव गांव के रहने वाले मृतक का फोटो नाम संजू देवी पत्नी  अमरनाथ निवासी गजाधरपुर कोराव का रहने वाले था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था माता और पिता डेगरपुर  के रहने वाले हैं जो की चौकी प्रभारी दिघिया मौजूद रहे।