-
☰
उत्तर प्रदेश: एसडीएम मीरगंज ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर गौ माता की पूजा अर्चना की, गोवंश के स्वास्थ्य सुधार के दिए निर्देश
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने शाही क़स्बा स्थित संचालित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया! और पशुओं के स्वास्थ्य एवं चारा व अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी सेपरखा ! अ
विस्तार
उत्तर प्रदेश: उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने शाही क़स्बा स्थित संचालित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया! और पशुओं के स्वास्थ्य एवं चारा व अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी सेपरखा ! अधिकांश गौवंश कमजोर पाया! तदोपरांत उन्होंने एक गौ माता का विधि विधान से पूजा अर्चना की और फूल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर फल व हरा चारा खिलाया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आलोक कुमार ने गौशाला में साफ सफाई की व्यवस्था को संतोषजनक पाया गोवंशों को पीने का पानी साफ उपलब्ध था ! लेकिन गौशाला को जाने वाला रास्ता विगत दिनों ब!ढ़ के कारण क्षति ग्रस्त होना पाया! जिसकी मरम्मत होने की आवश्यकता समझी गई! इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी हरि शंकर और गौशाला के केयरटेकर भी मौजूद रहे। एसडीएम आलोक कुमार ने नगर पंचायत अध्यक्ष शाही से जल्द ही गौशाला में चारागाह की व्यवस्था करने को कहा ! उन्होंने यह भी पाया है कि गौशाला में अधिकांश गोवंश कमजोर थे जिनके बाद उन्होंने अधिकारियों को समय.समय पर गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करने और बीमार पशुओं का तत्काल इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।