-
☰
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय एकता दिवस पर महाविद्यालय में एकल व्याख्यान
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिपुरा 31 अक्टूबर, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “एक भारत का दृष्टिकोण : भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिपुरा 31 अक्टूबर, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “एक भारत का दृष्टिकोण : भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका” विषय पर एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया एवं छात्रों में राष्ट्र सर्वोपरि का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रोफेसर दिवाकर सिंह के नेतृत्व एवं राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. शिव प्रताप यादव के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ . सुघर सिंह राजपूत, डॉ. सर्वेश पाण्डेय, डॉ. वासुदेवन मणि त्रिपाठी एवं संयोजक डॉ. शिव प्रताप यादव ने सरदार पटेल के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान, तथा भारतीय संविधान और लोकतंत्र के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी सरदार पटेल के जीवन एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रभावी भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।