Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: करंडा में पीस कमेटी बैठक थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया ने अफवाह फैलाने वालों को चेताया

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Ramkesh Vishwakarma , Date: 24/10/2025 10:31:33 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Ramkesh Vishwakarma ,
  • Date:
  • 24/10/2025 10:31:33 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपर-मे अफवाह अपराध की श्रेणी में आता है और अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति दंड का भागीदार होता है |आप अफवाहों से बचें और दूसरों को भी बचाएं

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपर-मे अफवाह अपराध की श्रेणी में आता है और अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति दंड का भागीदार होता है |आप अफवाहों से बचें और दूसरों को भी बचाएं आजकल ड्रोन और चोरी की घटनाओं को अफवाह फैलाने वाले कुछ लोग प्रसारित करने में कुछ लोग लगे हुए हैं|ऐसे लोगों के ऊपर कारवाई की जाएगी |आप लोगों को जो भी व्यक्ति संदिग्ध दिखे उसे खुद न निपटकर इसकी सूचना पुलिस को दें|उक्त बातें नवागत थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया थानाध्यक्ष करंडा ने पीस कमेटी की  बैठक के दौरान कहीं|उन्होंने पीस कमेटी की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी ग्राम प्रधान बंधु ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को जागरुक कर आगामी 28 तारीख को पड़ने वाली छठ पर्व  की तैयारी हेतु नदियों के तटों पर रस्सी से बेरीकेटिंग,लाइटिंग तथा नाव की व्यवस्था करवा दें|साथ ही लाइट के लिए तार की व्यवस्था सही होना चाहिए |बच्चों को सचेत कर दें ताकि कोई घटना न होने पावे|वैसे तो करंडा ब्लॉक के अंतर्गत 18 चौकियां बनाई गई हैं। 

 और उनकी देखभाल के लिए पी.आर.डी के जवान तथा चौकीदारों को घाटों पर तैनात किया गया है| इसके साथ ही जिले की उच्च अधिकारियों के द्वारा कुछ निर्देश दिया गया है, जिसे आप सभी को पालन करना है बिजली की व्यवस्था दुरुस्त हो नी चाहिए|जहां घाट बने हैं और सरकने वाली जगह है वैसे जगहों पर बैरिकेटिंग एवं नाव की व्यवस्था की जाए| नौका विहार कोई न करने पाए| उन्होंने आगे कहा कि हम आपके सहयोग के बिना किसी भी व्यवस्था को सफल नहीं कर सकते हैं| इसलिए शांति और सुरक्षा में ग्राम प्रधानों,गणमान्य लोगों,समाजसेवियों तथा पत्रकारो की भूमिका अह म होती है| उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मैं 2013 बैच का इंस्पेक्टर हूं,और कुछ दिनों से में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हो गया| इधर दो माह पहले मै सुहवल थाने पर रहा| मैं गोसाईगंज अयोध्या का मूल निवासी हूं और मुझे हर तरह की शांति और सुरक्षा का सहयोग सबको मिलता रहेगा| इस अवसर पर करंडा के प्रधान राजेश बनवासी ने पुलिस उत्पीड़न का मामला उठाया| उन्होंने विगत 6 महीने पहले लीलापुर गांव सभा के ट्रक दुर्घटना का वर्णन करते हुए कहा कि पुलिस का सहयोग करने वाले लीलापुर के प्रधान मनोज यादव को ही फंसाया गया और मुकदमा लाद दिया गया |इस बात को थानाध्यक्ष ने भी महसूस किया| इस अवसर पर बालकरन बिन्द ग्राम प्रधान मकसूदनपाह,बंसी रामग्राम प्रधान ब्रह्माणपुरा, तुलसी बिन्द दीनापुर, राजेश वनवासी प्रधान करंडा,रामकिशुन यादव प्रधान प्रतिनिधि चोचकपुर,पत्रकार राघव शर्मा,त्रिभुवन बिन्द परमेठ,नंदू गोंड प्रधान प्रतिनिधि सीतापट्टी,संतोष यादव पूर्व प्रधान सीतापट्टी,अरुण कुमार यादव,दीपू यादव,डॉक्टर विजय शंकर राय,आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

Related News

मध्य प्रदेश: पत्रकार समाज और शासन के बीच सशक्त सेतु हैं, मंत्री सम्पतिया उइके, मंडला में पत्रकार भवन हेतु 50 लाख की घोषणा

उत्तर प्रदेश: बीमारी से विवाहित महिला की मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप — पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान: जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में सीएनओ नीरज कुमार ने जल संचयन व पौधरोपण को बढ़ावा देने के दिए सुझाव

राजस्थान: जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी नीरज कुमार ने किया विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण, सुधार और जल संरक्षण के दिए सुझाव

उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज देंगे विधायक अंकित भारती को वैवाहिक आशीर्वाद, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे रामपुरमांझा

उत्तर प्रदेश: नंदगंज–धरम्मपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान लोग, विभाग की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा


Featured News