-
☰
उत्तर प्रदेश: दुद्धी में 15वां गोवर्धन पूजा संपन्न, बाबा सुरेंद्र पंथी ने मंत्र शक्ति से अग्नि प्रज्वलित कर सबको किया आश्चर्यचकित
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी मे वृहस्पतिवार को यादव महासभा के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी 15वां विराट गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. पूजा समारोह में गाजीपुर से पधारे बाबा सुरेंद्र पंथी ने देखते ही देखते सूखे उपले में मंत्र शक्ति से अग्नि प्रज्वलित कर सबको
विस्तार
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी मे वृहस्पतिवार को यादव महासभा के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी 15वां विराट गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया. पूजा समारोह में गाजीपुर से पधारे बाबा सुरेंद्र पंथी ने देखते ही देखते सूखे उपले में मंत्र शक्ति से अग्नि प्रज्वलित कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया. इसके पश्चात बाबा ने उसी अग्नि में दूध को गर्म किया तथा खीर पकाई. बाबा पंथी ने आग पर खौलते गर्म दूध से स्नान कर, लोगों को भविष्य के बारे में बताया कि आने वाला समय किसानों के लिए अनुकूल है. बारिश होने की अच्छी सम्भावना है.इस महीने में हवा के साथ बारिश व ठंड की शुरुआत होगी. पुश के महीने में ठंड, के साथ-साथ बारिश भी होगी. किसानों के लिए चैती की फसल अच्छी होने के आसार हैं.श्रद्धालुओं का मानना है कि पुजारी के अंदर चमत्कारिक शक्तियां हैं. मान्यता के अनुसार पुजारी और यजमान द्वारा खौलते दूध से स्नान करने पर ही लोगों का कल्याण होता है. पुजारी बाबा द्वारा आग प्रज्वलित कर दूध को खौलाया जाता है. मंत्रोचार के साथ इस दूध को तब तक खौलाया जाता है, जब तक कि मंत्र पूरा नहीं हो जाता.उसके बाद इस खौलते दूध से न सिर्फ पुजारी, बल्कि पूजा पर बैठे यजमान को भी स्नान कराया जाता है.पुजारी का दावा है कि इस दूध से नहाने पर सिर्फ वही लोग जलते हैं जो छल–कपट करने में माहिर होते हैं. पुजारी अपने दावे को साबित करने के लिए खौलते दूध अपने और यजमान के शरीर पर डालते हैं. इतना ही नहीं पुजारी द्वारा अपने दावे को साबित करने के लिए ऐसा शक्ति प्रदर्शन किया जाता है, जिसे देख कर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. गोवर्धन पूजा के दौरान बाबा सुरेंद्र पंथी ने कहा कि यह प्रकृति की पूजा इंद्र भगवान की घमंड को तोड़ने के लिए श्रीकृष्ण भगवान ने किया था. वहीं गर्म दूध से स्नान और आंखों में डालने पर बताया कि देखने में दूध गर्म दिखता है, लेकिन शरीर पर डालते ही ठंडा हो जाता है. पूजा में बहुत शक्ति है. पूजा का कार्यक्रम पंडित शिवपूजन मिश्र द्वारा सम्पन्न करायी गई. गोवर्धन पूजा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल बिहारी विधान परिषद विरोध दल नेता रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, संजय यादव, सुनील सिंह गोंड़, रमेश यादव, गुलाब यादव मौजूद रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालबिहारी यादव ने कहा कि बिहार में अखिलेश यादव अपनी हुंकार भरकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे. भाजपा बेईमानी से चुनाव जीतती है. बिहार में महागठबंधन अच्छे से मुकाबला कर रही है. यूपी में शिक्षा व्यवस्था को अडानी, अंबानी टाटा बिरला के हाथों बेच दिया जा रहा है.बड़े व्यापरियों को शिक्षा बेचने का काम किया गया है. अखिलेश यादव 2027 में मुख्यमंत्री बनकर शिक्षा मित्र, एडेड विद्यालय, पुरानी पेंशन, शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन कर, लागू करने का काम करेंगे। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत गाजे- बाजे के साथ निकली कलश यात्रा से हुई. बालिकाओं व महिलाओं ने पूजा स्थल से कलश उठाया और प्राचीन शिवाजी तालाब से जल उठाकर पुनः पूजा स्थल पहुंची. इसके बाद पूजा की आरम्भ की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश यादव ने किया इस अवसर पर पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव, हरिशंकर यादव, जिला सचिव बुद्धिनारायण यादव, नकछेदी यादव, सरजू यादव, रामपाल जौहरी, त्रिभुवन यादव, जगतनाराण यादव, दिनेश यादव, अविनाश यादव, विजय सिंह गोंड़, राम आशीष, श्यामकिशोर यादव मौजूद रहे. सुरक्षा की दृष्टि से दुद्धी कोतवाली पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने किया.