-
☰
उत्तर प्रदेश: घर का ताला तोड़ आभूषण और नगदी लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जमानिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुइन मुहल्ला मठिया में बुद्धवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए आभूषण सहित नगदी लेकर चम्पत हो गये।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जमानिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुइन मुहल्ला मठिया में बुद्धवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए आभूषण सहित नगदी लेकर चम्पत हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार हृदय यादव के घर में चोर बुद्धवार की देर रात छत्त के रास्ते से प्रवेश किये तथा सफाई से एक कमरे के दरवाजे पर बंद ताला को बिना आवाज के ही खोल कर अन्दर प्रवेश किये तथा आलमारी में रखे हजारों के आभूषण व 9 हजार नगदी लेकर सभी सामान को तितर-बितर करके चम्पत हो गये। दूसरे कमरे में सोई उनकी बहू व बेटी सुबह जगी तो घर का मंजर देख दंग रह गई तथा घर के सभी सदस्यों को सूचना दिये। हृदय यादव वाराणसी में नौकरी करते है जबकि उनका पुत्र अभय यादव द्वार पर सोया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर में इन दिनों चोरों का गढ़ बन चुका है। पुलिस की गश्त और सभी दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। एक के बाद एक हो रही चोरियों ने सभी की नींद उड़ा दी है। चोर बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि पुलिस केवल आश्वासन देने में जुटी है। पूर्व में हुई एक भी चोरी का खुलासा पुलिस करने में नाकाम रही है। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी विवेक पाठक ने बताया कि चोरी की सूचना पर मौका मुआयना किया गया है तथा प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है।