- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, हाईवा से बचने के चक्कर में नहर में गिरे बुजुर्ग, मौके पर मौत
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना अंतर्गत इमिलिया चट्टी क्षेत्र के भगौती देई निवासी 70 वर्षीय जय सिंह पुत्र स्व. श्याम दास सिंह की बुधवार को दोपहर लगभग 2 बजे एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।
विस्तार 
                
                    
                   प्राप्त जानकारी के अनुसार जय सिंह इमिलिया चट्टी बाजार से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सोनवर्षा पुल पर पहुँचे, सामने से एक तेज रफ्तार आ रही हाईवा से बचने के प्रयास में वे पुल से नीचे नहर में गिर पड़े, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।  पुल काफी सकराहोने के साथ साथ ब्रेकर नहीं होने से उक्त पुल पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं । घटना देख राहगीर और आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुका थी। सूचना मिलते ही इमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी सुनील कुमार  अपने टीम के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ग्रामीणों ने बताया कि जय सिंह  स्वभाव से  मिलनसार और शांत स्वभाव के थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियाँ हैं तीनों की शादी हो चुकी है। घटना से पूरे गांव में तरह तरह की चर्चाएं एवं शोक व्याप्त है।