-
☰
उत्तर प्रदेश: मंगलौर पिस्टल, कारतूस और चाकू के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मंगलौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से पिस्टल कारतूस और चाकू बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज क
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मंगलौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से पिस्टल कारतूस और चाकू बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार द्वारा दीपावली के त्यौहार की दृष्टिगत बॉर्डर इलाकों, लिंक मार्गो, तथा अन्य संदिग्ध स्थानों पर दिन रात चेकिंग किए जाने के आदेश प्राप्त हुए थे आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में टीमो का गठन किया गया तथा अलग-अलग स्थान नहरी पटरी बार्डर पर चेकिंग के लिए उन्हें तैनात किया गया। पुलिस टीम के द्वारा प्रत्येक संदिग्ध की भली भांति तलाशी लेकर चेकिंग की जा रही थी इस दौरान नहर पटरी मे चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल होंडा साईन बिना नम्बर सन्दिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर बैठे युवकों को चेक किया गया उनके कब्जे से एक पिस्टल 6 जिंदा कारतूस एक चाकू बरामद हुये जिनके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। पकड़े गए आरोपियो के नाम अल्तमश पुत्र इरफान अंसारी निवासी अहमदनगर लिसाड़ी गेट जिला मेरठ उत्तर प्रदेश और दिलशाद पुत्र वाहिद निवासी उपरोक्त बताए गए हैं।।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार,हेड कांस्टेबल माजीद खान, कांस्टेबल, कांस्टेबल रविन्द्र खत्री और मनोज वर्मा शामिल रहे।