- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     उत्तर प्रदेश: ग्राम नांदेड़ में दो पक्षों में हिंसक झड़प फरियादी अब भी न्याय की उम्मीद में
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: धान खरीद सत्र 2025-26 में किसानों की उपज के दाम तय होने के बाद भी कुछ आढ़तियों और राईस मिलर्स द्वारा मुद्दत, गर्दा या नकद डिडक्शन (सी.डी.) के
विस्तार 
                
                    
                   उत्तर प्रदेश: धान खरीद सत्र 2025-26 में किसानों की उपज के दाम तय होने के बाद भी कुछ आढ़तियों और राईस मिलर्स द्वारा मुद्दत, गर्दा या नकद डिडक्शन (सी.डी.) के नाम पर अवैध कटौती किए जाने की शिकायतें सामने आईं।इस पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है अब किसी भी किसान से एक पैसा भी अनियमित रूप से नहीं काटा जाएगा, कटौती बंद करो, वरना कार्रवाई झेलो! डीएम ने मंडी सचिवों को निर्देशित किया है  कि जनपद की सभी मंडियों और प्राइवेट धान खरीद केंद्रों पर बड़ा बैनर लगाया जाए यहाँ किसी भी प्रकार की अनियमित कटौती नहीं की जाती है।उन्होंने कहा कि धान का मूल्य तय हो जाने के बाद किसी भी रूप में कटौती करना शासनादेश का उल्लंघन है। यदि कोई व्यापारी या मिलर ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने मंडी सचिवों को स्पष्ट रूप से आदेशित किया है कि सभी आढ़तियों व राईस मिलर्स को इस संबंध में लिखित रूप से चेताया जाए और निगरानी टीमों को सतर्क रखा जाए।किसानों के हित में जिलाधिकारी का यह सख्त निर्देश एक मजबूत संदेश दे।