-
☰
उत्तर प्रदेश: हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, नही हुई शिनाख्त
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर पैदल जा रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर पैदल जा रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सतुइया पट्टी के पास हुआ, जहां युवक सड़क किनारे पैदल जा रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। आसपास के थानों में गुमशुदगी की जानकारी खंगाली जा रही है।हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर रात के समय तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर स्पीड कंट्रोल और रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।