-
☰
उत्तर प्रदेश: युवक ने भाभी से की छेड़छाड़, विरोध पर भाई को पीटा; पीड़ित ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: बरेली थाना बारादरी क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। हरुनगला निवासी एक युवक ने अपनी सगी भाभी से
विस्तार
उत्तर प्रदेश: बरेली थाना बारादरी क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। हरुनगला निवासी एक युवक ने अपनी सगी भाभी से छेड़छाड़ की। इसका विरोध करने पर भाई को पीटकर लहूलुहान कर दिया इस घटना की तहरीर थाना बारादरी में दे दी गई है। पीड़ित के अनुसार, उसने अपने भाई को ₹10,000 उधार दिए थे और मकान निर्माण के लिए 2,000 ईंटें भी दी थीं। लेकिन जब उसकी पत्नी ने 21 सितंबर 2025 को रुपए वापस मांगे, तो आरोपी भाई और उसकी पत्नी ने न केवल झगड़ा किया बल्कि पीड़ित के साथ अश्लील हरकतें कीं और उसकी पिटाई भी कर दी। घटना से डरी पत्नी अपने मायके चली गई। शाम को जब भाई घर लौटा, तो आरोप है कि भाई, उसकी पत्नी और पुत्र ने मिलकर उस पर लाठी-डंडों और लात-घूसों से हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है कि यह पहली बार नहीं है पहले भी आरोपी परिवार उसके साथ मारपीट कर चुका है। वीरेन्द्र ने बताया कि उसने इस संबंध में थाना बारादरी पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बरेली अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उसकी जमीन हड़पने की साजिश में लगे हैं। उसने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारादरी थाना पुलिस की लापरवाही के कारण मामला लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है। अब सबकी निगाहें एसएसपी अनुराग आर्य पर हैं कि क्या पीड़ित को इंसाफ मिलेगा या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।