-
☰
उत्तराखंड: दीपावली पर पटाखा विवाद खतरनाक हुआ, किशोर तेजाब से झुलसा, गांव में तनाव
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: जनपद हरिद्वार दीपावली पर्व पर रोशनी और पटाखे की चकाचौं से हरिद्वार क्षेत्र बना रहा सुर्खियों में पटाखे की गड़गड़ाहट तथा रोशनियों की चक चौड़ से ग्रामीण क्षेत्र
विस्तार
उत्तराखंड: जनपद हरिद्वार दीपावली पर्व पर रोशनी और पटाखे की चकाचौं से हरिद्वार क्षेत्र बना रहा सुर्खियों में पटाखे की गड़गड़ाहट तथा रोशनियों की चक चौड़ से ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया गया लेकिन पटाखों के अवार्ड से परेशान होकर पड़ोसी ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले युवक पर तेज फेंक दिया ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई करी इस घटना से गांव में अपरा तफरी मच गई गोसाई ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की गई जानकारी मिलने के अनुसार ग्राम भीकमपुर निवासी शोरूम 16 वर्षीय मंगल व रात दीपावली के पर्व पर अपने दोस्तों के साथ अपने घर पर पटाखे जला रहा था इसी दौरान पड़ोसी गोवर्धन 60 वर्षीय पटाखों के शोर पर आपत्ति जताते हुए दोनों के बीच कहां सुनिए इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में गोवर्धन घर से तेजाब की बोतल लाक र सीधे सीधे उसने वह बोतल सौरभ के ऊपर फेंक दी चलते हैं बस तेजाब से सौरव के हाथ पैर तथा चेहरा बुरी तरह से झुलस गया सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी राजीव रोधन पुलिस टीम के साथ घटनास्थल परपहुंचे और किसी तरह स्थिति को निरंतरण किया गया घायल किशोर को सरकारी अस्पताल लक्सर पहुंचा गया यहां से उसे रोड की अस्पताल विशेष उपचार के लिए भेजा गया कोतवाली प्रभारी राजेंद्र रोधन ने बताया प्रारंभिक जांच में मामला पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद का प्रांतिक होता है पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी से पूछताछ जारी है दीपावली की खुशियां माता में बदल गई और गांव में तनाव का माहौल बन चुका है इस घटना के बाद गांव में गम और आक्रोश का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों ने कहा है कि दीपावली जैसे इस खुशी के त्योहार पर इस तरह की हिंसक घटना अत्यंत शर्मनाक है और नंदिनी है ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।