-
☰
उत्तराखंड: 1 नवंबर से श्रीमद् भागवत् ज्ञान यज्ञ का सात‑दिवसीय आयोजन शुरू
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तराखंड: थल के निकटवर्ती विनायक ग्राम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन कल दिनांक 01 नवंबर 25 से हो रहा है।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आप सभी श्रद्धेय सभी ई
विस्तार
उत्तराखंड: थल के निकटवर्ती विनायक ग्राम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन कल दिनांक 01 नवंबर 25 से हो रहा है।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आप सभी श्रद्धेय सभी ईष्ट-मित्र बन्धुओं हमारे सभी आदरणीय जनों तथा हमारी मातृ शक्ति आप सभी को सादर आमंत्रण आप सभी को हर्षपूर्वक सूचित किया जाता है कि ग्राम विनायक की पावन भूमि पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं,बल्कि हम सभी के लिए आत्मिक जागृति, भक्ति और मोक्ष का दुर्लभ अवसर है।इस पुण्य आयोजन में आपका, आपके परिवार का, बन्धु-बान्धव, ईष्ट मित्रों सहित सपरिवार सादर आमंत्रित है हमारे गाँव में आपके सम्पूर्ण ग्राम-परिवार का स्वागत एवं अभिनन्दन है यह आयोजन हम सबका है, आप सभी का है आपका यहाँ आना हमारे लिए प्रार्थनीय है। "आइए, कथा श्रवण करिए, भक्ति की वर्षा में भीगिए और प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा के पात्र बनिए।"
कथा की तिथि: 01/11/2025से 08/11/2025तक कथा का समय: 12बजे से 4बजे तक स्थान निवास स्थान विनायक आपसे निवेदन है कि आप अपने आस पडोस पर जो भी सोसल मीडिया से जूड़े नही है उनको भी इस कथा का श्रवण सन्देश पहुचाने की कृपा करें आशा है कि आप इस पवित्र अवसर पर हमारे साथ शामिल होंगे और भगवान की कृपा का अनुभव करेंगे।