- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     उत्तराखंड: हरिद्वार के कलियर में दो पक्षों के बीच झगड़ा पहुंचा पुलिस चौकी, पंकज कुमार समेत कई पर सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज
 
              - Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: एनसीआर समाचार हरिद्वार जनपद के कलियर क्षेत्र ग्राम तेली वाला में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े का मामला उसे समय और अधिक गरबा ग
विस्तार 
                
                    
                   उत्तराखंड:  एनसीआर समाचार हरिद्वार जनपद के कलियर क्षेत्र ग्राम तेली वाला में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े का मामला उसे समय और अधिक गरबा गया जब दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर धनोरी चौकी पहुंचे मामले को नीमठने की बजाय दोनों ही पक्ष पुलिस चौकी परिसर में आपस में भिड़ गए इसके बाद दोनों ही पक्षों को पुलिस टेबल का प्रयोग कर दोनों पक्षों को शांत किया पुलिस ने शांति भंग की धारा में दोनों ही पक्षों को धारा 170 बी एन एस मै दाखिल किया इसी दौरान ग्राम तेली वाला निवासी पंकज कुमार पुत्र वेदपाल अपने साथियों के साथ पुलिस चौकी पहुंचा और अपने साथियों को छुड़ाने का दबाव बनाया पुलिस जब पुलिसकर्मी होने विरोध किया तो पंकज कुमार और उनके साथ ही हो ते पुलिस कर्मों से कहां सोनी वह धक्का मुका अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया पुलिस के अनुसार पंकज कुमार के समर्थक 3540 समूह के व्यक्तियों ने पुलिस चौकी में हंगामा खड़ा शुरू कर दिया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की इस समय पुलिस दे पंकज सफेद सभी आरोपियों को सरकारी बड़ा डालने के आरोप में शाहिद संगीत धाराओं में मुकदमा पंजीकरण कर लिया है कलियर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है की सरकारी कार्य में बाधा  डालने और पुलिस चौकी परिसर पर ऊपर जीरो करने वालों के मिला एफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सरकारी कानून से मिला-खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा।