Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: हरिद्वार के कलियर में दो पक्षों के बीच झगड़ा पहुंचा पुलिस चौकी, पंकज कुमार समेत कई पर सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज

- Photo by : social media

उत्तराखंड  Published by: Harish Upadhyay , Date: 22/10/2025 04:38:47 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 22/10/2025 04:38:47 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड:  एनसीआर समाचार हरिद्वार जनपद के कलियर क्षेत्र ग्राम तेली वाला में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े का मामला उसे समय और अधिक गरबा ग

विस्तार

उत्तराखंड:  एनसीआर समाचार हरिद्वार जनपद के कलियर क्षेत्र ग्राम तेली वाला में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े का मामला उसे समय और अधिक गरबा गया जब दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर धनोरी चौकी पहुंचे मामले को नीमठने की बजाय दोनों ही पक्ष पुलिस चौकी परिसर में आपस में भिड़ गए इसके बाद दोनों ही पक्षों को पुलिस टेबल का प्रयोग कर दोनों पक्षों को शांत किया पुलिस ने शांति भंग की धारा में दोनों ही पक्षों को धारा 170 बी एन एस मै दाखिल किया इसी दौरान ग्राम तेली वाला निवासी पंकज कुमार पुत्र वेदपाल अपने साथियों के साथ पुलिस चौकी पहुंचा और अपने साथियों को छुड़ाने का दबाव बनाया पुलिस जब पुलिसकर्मी होने विरोध किया तो पंकज कुमार और उनके साथ ही हो

ते पुलिस कर्मों से कहां सोनी वह धक्का मुका अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया पुलिस के अनुसार पंकज कुमार के समर्थक 3540 समूह के व्यक्तियों ने पुलिस चौकी में हंगामा खड़ा शुरू कर दिया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की इस समय पुलिस दे पंकज सफेद सभी आरोपियों को सरकारी बड़ा डालने के आरोप में शाहिद संगीत धाराओं में मुकदमा पंजीकरण कर लिया है कलियर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है की सरकारी कार्य में बाधा  डालने और पुलिस चौकी परिसर पर ऊपर जीरो करने वालों के मिला एफ सख्त कार्रवाई की जाएगी सरकारी कानून से मिला-खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। 
 

Related News

मध्य प्रदेश: पत्रकार समाज और शासन के बीच सशक्त सेतु हैं, मंत्री सम्पतिया उइके, मंडला में पत्रकार भवन हेतु 50 लाख की घोषणा

उत्तर प्रदेश: बीमारी से विवाहित महिला की मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप — पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान: जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में सीएनओ नीरज कुमार ने जल संचयन व पौधरोपण को बढ़ावा देने के दिए सुझाव

राजस्थान: जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी नीरज कुमार ने किया विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण, सुधार और जल संरक्षण के दिए सुझाव

उत्तर प्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज देंगे विधायक अंकित भारती को वैवाहिक आशीर्वाद, दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे रामपुरमांझा

उत्तर प्रदेश: नंदगंज–धरम्मपुर मार्ग पर गड्ढों से परेशान लोग, विभाग की अनदेखी से बढ़ा हादसे का खतरा


Featured News