-
☰
उत्तराखंड: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: सहसपुर रात में चैकिंग गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत खुशहालपर निवासी एक अभियुक्त को अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
विस्तार
उत्तराखंड: सहसपुर रात में चैकिंग गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत खुशहालपर निवासी एक अभियुक्त को अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुध कोतवाली सहसपुर पर 25/4 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। युवक कोतवाली सहसपुर का हिस्ट्रीशीटर है।अभियुक्त उपरोक्त को आज समय से मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मु0अ0स0 220/2008 धारा 3/5 उ0गो0स0अधि0,मु0अ0स0 430/2018 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0429/2018 धारा 498/401 भादवि, मु0अ0स0 1023/2011 3/5/8 उ0गो0स0अधि0,मु0अ0स0 150/2020 धारा 3/5/11 उ0गो0स0अधि0 मु0अ0स0 246/2020 धारा 3/5/11 0गो0स0अधि0,मु0अ0स033/2021 धारा 379भादवि व 3/5/11 उ0गो0स0अधि0,मु0अ0स0 194/2021 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट, मु0अ0स0 298/2021 धारा 3/5/11 उ0गो0स0अधि0,मु0अ00 28/2024 धारा 379/411/34 भादवि,मु0अ0स0 1173/2009 धारा3/5/8/3(1)गौ0स0अधि0,मु0अ0स0 195/2025 धारा 8/21 ndps एक्ट, मु0अ0स0 42/25 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट है। पकड़ने वाले टीम में शामिल पुलिस कर्मियों में कानि0 विकास त्यागी,कानि0 सचिन कुमार कोतवाली सहसपुर आदि रहे।