-
☰
उत्तराखंड: दीपावली की रात चोरी, 72 घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तराखंड: दीपावली की रात पूरा शहर जगमगा रहा था इस वक्त चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे गया जानकार चोर मौका देखकउसने से
विस्तार
उत्तराखंड: दीपावली की रात पूरा शहर जगमगा रहा था इस वक्त चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे गया जानकार चोर मौका देखकउसने सेक्टर 2BHEL स्थित एक सरकारी आवास का खोलकर सोने चांदी के जेवरात तथा कैश जरूरी दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया मामला गंभीर था इसलिए हरिद्वार पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए महज 72 घंटे में चोरी की गुत्थी सुलझा दी और आरोपी को दबोच लिया पुलिस कप्तान परमेंद्र डूबल के निर्देश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस और सी आई यू की संयुक्त टीम को वारदात के खोल से का जिम्मा सोफा गया टीम लगातार सुराग रस्सी और पता राशि में जुट गई प्रभारी निरीक्षक रानीपुर शांति कुमार और सी आई यू प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने 24 अक्टूबर को एसबीआई चौक सेक्टर 2BHEL से संदिग्ध सत्यवीर गिरफ्तार किया तलाशी के दौरान उसके बैग से चोरी की ज्वेलरी₹2000 नगदी और अन्य सामान बराबर बंद हुआ पहले घर में रहे चुका था आरोपी चुपके से चाबियां पर किया था।
हाथ साफ पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पीड़िता के घर में ही परिवार के साथ किराए पर रह चुका था करीब 1 साल पहले वह गांव चला गया था लेकिन कभी-कभी वह हरिद्वार आता रहता था उसे दौरान उसने घर के बाहर दरवाजा की एक एक चाबी चुपके से उसने अपने पास रख ली उसे मालूम था की हर दिवाली पर मकान मालिक अपने रिश्तेदारों के यहां आते जाते हैं इसी जानकारी का फायदा उठाकर आरोपी ने 20 अक्टूबर की रात को मकान का ताला खोला कीमती गहनों व नगदी जरूरी दस्तावेज की चोरी कर ली और चोरी के बाद क्या आप या रास्ते में फेंक दे और सामान को BHEL सेक्टर 2 की झाड़ियां में छुपा दिया मुखबिर की सूचना पर जब वह बैग लेने वापस आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया आरोपी के खिलाफ धारा 317/2/ 331/4/BNS की बढ़ोतरी कर उसे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है पकड़ा गया आरोपी सत्यवीर पुत्र रामावतार निवासी सावले नगर बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष सामान की।