- 
                        
                        ☰
                        
                                                
                                             
                  
                     हिमाचल प्रदेश: चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से की भेंट 
 
              चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से की भेंट - Photo by : Social Media
विस्तार 
                
                    
                   स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल से आज यहां विभिन्न चिकित्सा संघ के प्रतिनिधियों ने हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोशिएसन के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा के नेतृत्व में भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को अपनी विभिन्न मांगों के अतिरिक्त नॉन प्रेक्टिस अलाउंस (NPA) संबंधी मामले से भी अवगत करवाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, प्रदेश सरकार चिकित्सकों की हितैषी सरकार है। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री के साथ नॉन प्रेक्टिस अलाउंस (NPA) के मामले पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सकों के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए उन्होंने डॉक्टरों से सुचारू रूप से कार्य करने के लिए कहा। बैठक में सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी तथा एसोशिएसन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
राजस्थान: दिवाली के बाद अब इस त्यौहार का लोग बेसब्री से कर रहे इंतजार, एक नवंबर को है यह खास दिन
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में पुवायां कस्बा में डीएपी खाद से किसान हुए परेशान
उत्तर प्रदेश: एसपी व एडीएम द्वारा अमहट घाट पर की जा रही तैयारियों का हुआ निरीक्षण
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ बदमाश को पकड़ा, शीशगढ़ में वारदात की फिराक में था आरोपी
उत्तर प्रदेश: बगैर सूचना ग्राम चौपाल से नदारद मिले दो पंचायत सचिव और एक पंचायत सहायक