-
☰
झारखण्ड: बीसीसीएल एरिया-IV में खदान हादसा, छह की मौत, अवैध कोयला जब्त
- Photo by : social media
संक्षेप
झारखण्ड: बीसीसीएल एरिया-IV अंतर्गत रामकनाली ओपी क्षेत्र में 5 सितंबर 2025 को दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक तरफ आउटसोर्सिंग कंपनी A.M.P.L के
विस्तार
झारखण्ड: बीसीसीएल एरिया-IV अंतर्गत रामकनाली ओपी क्षेत्र में 5 सितंबर 2025 को दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक तरफ आउटसोर्सिंग कंपनी A.M.P.L के कर्मचारियों की सर्विस वैन हादसे का शिकार हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बुद्ध बाबू बंगला क्षेत्र से 600 बोरी अवैध कोयला जब्त किया। खदान हादसा छह की मौत सुबह करीब 10:30 बजे रामकनाली ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि को सूचना मिली कि A.K.W.M.C माइंस (A.M.P.L पैच) के पास भूस्खलन हुआ। बताया गया कि ड्यूटी पर जा रहे A.M.P.L के कर्मचारी सर्विस वैन से मुडा धौड़ा मार्ग से गुजर रहे थे, तभी अचानक मलबा गाड़ी से टकरा गया। वाहन पलटकर पानी से भरे खदान में जा गिरा। रेस्क्यू टीम ने चार शवों को बाहर निकाला, जिनकी पहचान अमन कुमार सिंह (28), स्वरूप गोप, अमित बगल और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई। अन्य दो शव गाड़ी के साथ पानी में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। रात होने के कारण शवों का पोस्टमार्टम टालना पड़ा। पुलिस ने इस हादसे के लिए A.M.P.L प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि पूर्व में भी क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी थीं, बावजूद इसके कंपनी ने न तो बैरिकेटिंग की और न ही रास्ते का घेराव। सुरक्षा उपायों की कमी ने छह मजदूरों की जान ले ली। अवैध कोयला जब् इसी बीच, सुबह 10:50 बजे ओपी प्रभारी ने बुद्ध बाबू बंगला क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस ने वहां से करीब 600 बोरी (लगभग 8 टन) अवैध कोयला जब्त किया। मौके पर मौजूद लोगों से जब कागजात मांगे गए, तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
इसके बाद पुलिस ने जब्ती सूची तैयार कर कोयले को बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया। दो अलग-अलग मामले दर्ज पलिस ने खदान हादसे के मामले में A.M.P.L प्रबंधन की लापरवाही की जांच शुरू की है। वहीं अवैध कोयला बरामदगी मामले में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ धारा 303(2) BNS, 4/21 MMDR Act, 7/9/13 झारखंड खनिज अवैध परिवहन एवं भंडारण नियम 2017 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। हादसे से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि दोषी प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई की जाए।
मध्य प्रदेश: पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: सिंहदरबार जलकर राख, देश में Gen-Z आंदोलन से हिंसा चरम पर
उत्तर प्रदेश: सलारपुर में अवैध निर्माण जोरों पर, प्राधिकरण की आधी-अधूरी कार्रवाई पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
झारखण्ड: मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित, बच्चों को शैक्षणिक कीट वितरित