-
☰
मध्य प्रदेश: शिक्षक दिवस पर एम.आई.एम.टी. कॉलेज में हुआ गरिमामय आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर वरिष्ठ शिक्षाविद एवं भारत के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर 5 सितंबर को एम.आई.एम.टी. कालेज नरसिंहपुर में परम्परानुसार छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर वरिष्ठ शिक्षाविद एवं भारत के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर 5 सितंबर को एम.आई.एम.टी. कालेज नरसिंहपुर में परम्परानुसार छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त स्टाफ मेम्बर्स का भावभीना स्वागत किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ एम.आई.एम.टी. के चेयरमैन इंजी रुद्रेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य, प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता तथा समस्त विभाग अध्यक्षों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन सरस्वती पूजन एवं डॉ. राधाकृश्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उद्बोधन की श्रृंखला में मुख्य अतिथि इंजी रूद्रेश तिवारी ने महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं के उज्जवल भविश्य की कामना करते हुये शिक्षक दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने की बात पर जोर दिया। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग द्वारा प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा का उल्लेख करते हुए ऋषि-मुनियों से प्रेरणा लेकर सुसंस्कृत समाज निर्माण की बात पर बल दिया गया। साक्षी रजक, महिमा रैकवार तथा आर्या सोनी ने सरस्वती वंदना एवं अभिषेक पटेल द्वारा गणेश वंदना की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा एकल नृत्य, युगल नृत्य, गायन तथा समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का संचालन प्रांजल पटेल, हेमा प्रधान, आस्था कश्यप एवं आभार सोनल वाधवानी द्वारा किया। कार्यक्रम का समापन स्वरूचि भोज से किया गया। कार्यक्रम में डॉ.एस.एन. राव, मेजर डॉ. पराग नेमा, श्रीमती डॉ. दीपिका शर्मा, श्रीमती रिचा पटेल, सुश्री विजेता सिधना, सुश्री मानसी जैन, अमित राज सोनी, प्रसून नेमा, विवेक जोशी तथा महेश पाठक एवं समस्त स्टाफ मेम्बर्स सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
मध्य प्रदेश: पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क किये जाने हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश: सिंहदरबार जलकर राख, देश में Gen-Z आंदोलन से हिंसा चरम पर
उत्तर प्रदेश: सलारपुर में अवैध निर्माण जोरों पर, प्राधिकरण की आधी-अधूरी कार्रवाई पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में सर्पदंश से मासूम की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
झारखण्ड: मध्य विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित, बच्चों को शैक्षणिक कीट वितरित