-
☰
बिहार: नारदीगंज में कृषि विभाग की उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, किसानों के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: प्रखंड कार्यालय नारदीगंज के परिसर में स्थित कॄषि विभाग कक्ष में मंगलवार को कृषि विभाग का उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता बीएओ विवेक कुमार गौरव ने की। बीएओ ने कहा रबी फसलों को उत्पादन करने में कि
विस्तार
बिहार: प्रखंड कार्यालय नारदीगंज के परिसर में स्थित कॄषि विभाग कक्ष में मंगलवार को कृषि विभाग का उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता बीएओ विवेक कुमार गौरव ने की। बीएओ ने कहा रबी फसलों को उत्पादन करने में किसान लगे हुए हैं। किसानों को उर्वरक के लिए भटकना नहीं पड़े। उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। यहां पर्याप्त मात्रा में खाद सभी बिक्रेताओं के पास उपलब्ध है। खाद सरकारी दर बिक्री करना है। उर्वरक को पाश मशीन के द्वारा किसानों करना है। वैसे खाद बिक्रेताओं का लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई है, वे जल्द अपने लाइसेंस को रिन्युअल करा लें। खाद की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी होगी। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। मौके पर कृषि समन्वयक संजय कुमार, अजय कुमार, बीटीएम त्रिलोकीपति नाथ ,एटीएम सोनम कुमारी,प्रियंका कुमारी, चंदन कुमार,किसान सलाहकार मुन्ना कुमार,बिक्रेताओं में पूनम कुमारी,दिलीप कुमार, राधारमण प्रसाद,अजय कुमार, अजीत कुमार, कुंदन कुमार,राजू कुमार समेत अन्य शामिल हुए।