Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: नवादा में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता हेतु प्रभात फेरी का आयोजन

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 09/12/2025 06:14:13 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 09/12/2025 06:14:13 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा सुश्री शिल्पी सोनीराज के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

विस्तार

बिहार: नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा सुश्री शिल्पी सोनीराज के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित किया गया। आगामी दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु आयोजित इस प्रभात फेरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के बैनर तले शिक्षा विभाग के संरक्षण में अभ्यास मध्य विद्यालय, नवादा के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात फेरी नवादा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए प्रजातंत्र चौक तक निकाली गई, जहां जागरूकता संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निवारण हेतु प्रोत्साहित करना एवं विधिक जागरूकता को बढ़ावा देना था।
 

Related News

मध्य प्रदेश: भारत कृषक समाज का विद्युत मंडल पाटन में प्रदर्शन, किसानों को दिन में बिजली देने का आश्वासन

बिहार: नवादा में अतिपिछड़ा अधिकार मंच का एकदिवसीय महाधरना, सन्नी हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई की मांग

बिहार: चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 का उद्घाटन नवादा बैरियर्स ने कादिरगंज कोबरा को हराया

बिहार: महात्मा माणिक चंद्र तिवारी ने कहा- 'सदगुरु जीवन में आते हैं तो जीवन सवार जाता है

उत्तर प्रदेश: आचार्य शांतनु जी महाराज ने दिया जीवन मूल्यों पर संदेश, कल गुलशन ग्रोवर होंगे मुख्य अतिथि

हरियाणा: एसडीएम ने सरकारी स्कूल के छात्रों को मिशन बुनियाद और सुपर 100 में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया


Featured News