Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: मैनाटांड में पराली जलाने को लेकर कृषि विभाग के सख्त आदेश 

- Photo by : NCR Samachar

बिहार  Published by: Mansur Alam , Date: 18/04/2024 11:14:57 am Share:
  • बिहार
  • Published by: Mansur Alam ,
  • Date:
  • 18/04/2024 11:14:57 am
Share:

संक्षेप

बिहार: मैनाटांड एक तरफ जिला कृषि विभाग और जिला प्रशासन पराली नहीं जलाने को लेकर लगातार कृषि अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दे रही है, लेकिन मैनाटांड प्रखंड का हालात कुछ और ही है भंगहा क्षेत्र के बरवा पंचायत के कौलापुर गांव के उत्तर सरेह में निधड़क पराली जलाई जा रही है।  

विस्तार

बिहार: मैनाटांड एक तरफ जिला कृषि विभाग और जिला प्रशासन पराली नहीं जलाने को लेकर लगातार कृषि अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दे रही है, लेकिन मैनाटांड प्रखंड का हालात कुछ और ही है भंगहा क्षेत्र के बरवा पंचायत के कौलापुर गांव के उत्तर सरेह में निधड़क पराली जलाई जा रही है।  

इसका सीधा मतलब यह है कि किसानों को कृषि कर्मीयों के द्वारा जागरूक नहीं किया गया है। ताकि किसान समझे कि पराली जलाने से पर्यावरण को नुकसान होने के साथ साथ उर्वरक शाक्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है पराली जलाने पर मानव जीवन में सांस लेने की समस्या, आंखों में जलन, गले की समस्या प्रमुख हैं। 

जमीन में पाए जाने वाले लाभकारी मित्र किट का सफाया हो जाता है किसानों के बीच ऐसी मान्यता है कि फसलों के अवशेष कों खेत में जलाने से खर पतवार एवं कीड़ों को समाप्त किया जा सकता है जबकि, हकीकत यह है कि खेत में पराली जलाने से ज्यादा नुकसान होता है इधर बताते चलें कि दार्जनाधिक किसानों ने बताया कि मैनाटांड कृषि कार्यालय से कोई नहीं आते हैं।