-
☰
बिहार: नवादा व्यवहार न्यायालय में गंदगी से अधिवक्ताओं और आगंतुकों की परेशानी बढ़ी
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: स्वच्छ नवादा, सुंदर नवादा देखना है, तो व्यवहार न्यायालय इसकी बानगी है। न्यायालय परिसर में फैली गंदगी से अधिवक्ता हीं नहीं यहां न्याय के लिए आए लोग भी काफी परेशान हो रहे हैं।
विस्तार
बिहार: स्वच्छ नवादा, सुंदर नवादा देखना है, तो व्यवहार न्यायालय इसकी बानगी है। न्यायालय परिसर में फैली गंदगी से अधिवक्ता हीं नहीं यहां न्याय के लिए आए लोग भी काफी परेशान हो रहे हैं। अधिवक्ताओं को एक तो झोपड़ियों में रहने की मजबूरी, उपर से धूल व गंदगी से डेंगू की संभावना ने अधिवक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है। फिलहाल संघ का कार्यकाल समाप्त होने के कारण कई माह से कमिटी भंग है। इसके स्थान पर तदर्थ कमिटी काम कर रही है। राज्य संघ द्वारा बार-बार चुनाव कराने के निर्देश के बावजूद चुनाव न करा मनमानी का परिचय दे रहा है। ऐसे में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने जिला जज से न्यायालय परिसर में फैली गंदगी को अविलंब दूर कराने का आग्रह किया है।
व्यवहार न्यायालय परिसर में बैठने वाले अधिवक्ताओं के आसपास सफाई की जिम्मेदारी जिला अधिवक्ता संघ की है।